पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाया, फट करें आवेदन 

0
28
Punjab Subordinate Services Selection Board extended the last date of application, burst application
Advertisement
Punjab Recruitment : पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) द्वारा अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। इस अधिसूचना के जरिए  फॉरेस्टर, फॉरेस्ट रेंजर एवं फॉरेस्ट गार्ड के 204 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 28 जून थी। लेकिन इसे बढ़ाकर आवेदन की आखिरी दिनांक 8 जुलाई 2022 कर दिया गया है। जबकि फीस का पेमेंट 11 जुलाई तक कर सकते हैं।

पदों का विवरण

नोटिस के मुताबिक, कुल 204 वैकेंसी है। PSSSB की इस भर्ती के तहत फॉरेस्ट गार्ड की सबसे ज्यादा 200 वैकेंसी है। जबकि फॉरेस्टर एवं फॉरेस्ट रेंजर पदों पर 2-2 वैकेंसी है।

शैक्षणिक योग्यता:-

कैंडिडेट्स को 12वीं पास/ग्रेजुएट होना चाहिए।

शारीरिक मापदंड:-

लंबाई- पुरुष- 163 सेंटीमीटर, महिला- 150 सेंटीमीटर
चेस्ट- 70 सेंटीमीटर+5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए।
रेस/वॉक- 25 किलोमीटर 4 घंटे में, महिला- 14 किलोमीटर 4 घंटे में

आवेदन शुल्क:-

जनरल- 1000 रुपये
एससी/बीसी/इडब्लूएस- 250 रुपये
ईएसएम एवं डिपेंडेंट्स- 200 रुपये
पीएच/पीडब्लूडी- 500 रुपये प्रति माह

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।