झारखंड

RMC Ranchi : नगर आयुक्त ने किया सफाई कार्य का निरीक्षण

निगम क्षेत्रांतर्गत सभी बड़ी एवं छोटी नालियों की सफाई की जा रही है

रांची: रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) की ओर से निगम क्षेत्रांतर्गत सभी बड़ी एवं छोटी नालियों की सफाई की जा रही है। इसके लिए निगम की तरफ से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

इस कड़ी में शुक्रवार को नगर आयुक्त मुकेश कुमार (Municipal Commissioner Mukesh Kumar) ने वार्ड नंबर 19 का भ्रमण किया, जहां छोटी एवं बड़ी नालियों की सफाई से संबंधित स्थिति का निरीक्षण किया।उनके द्वारा वसुन्दरा गली से होते हुए अहीर टोली, घोबी घाट, वर्दमान कम्पाउंड इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।

निगम की तरफ से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा

साथ ही स्वच्छता शाखा से संबंधित कर्मचारियों एवं वार्ड सुपरवाईजरों को मानसून से पहले सभी बड़ी एवं छोटी नालियों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सफाई के बाद एन्टी लार्वा दवा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अनिवार्य रूप से करेंगे तथा मानसून के दौरान भी यह छिड़काव जारी रहेगा।

मौके पर पार्षद रौशनी खलखो, अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन (Municipal Commissioner Kunwar Singh Pahan), उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, मुख्य अभियंता राकेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी आदि उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker