रांची: 13 दिसंबर को Harmu में अपराधियों की गोली की शिकार हुई सुषमा बड़ाईक (Sushma Badaik) नामक युवती के शरीर में अभी एक गोली फंसी हुई है।
हालांकि चिकित्सकों ने उसकी स्थिति में अब सुधार बताया है। उसका इलाज Ranchi के मेडिका अस्पताल में चल रहा है और उसे ICU में भर्ती रखा गया है।
दो दिनों तक वेंटिलेटर पर थी सुषमा
मेडिका अस्पताल के जन संपर्क अधिकारी डॉ संजय ने बताया कि उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि सुषमा बड़ाईक के शरीर में एक गोली फंसी है।
उनकी स्थिति जैसे ही समान्य होगी, वैसे ही गोली निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डॉ संजय ने कहा कि पहले उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। दो दिनों तक वेंटिलेटर पर रखने के बाद ICU में शिफ्ट किया गया है।
सीने में फंसी हुई है गोली
बता दें कि सुषमा द्वारा कई लोगों पर यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाया गया है, जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। फिलहाल वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। बता दें कि सुषमा के सीने में एक गोली फंसी हुई है। हालांकि, एक गोली डॉक्टरों (Doctors) ने निकाल दिया है।