रांची: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने राज्य की पांच प्रमुख योजनाओं को पूरी तरह से आधार कार्ड (Aadhar Card) से जोड़ने का फैसला लिया है।
साथ ही आधार अधिनियम 2016 को खाद्य आपूर्ति विभाग के अंतर्गत संचालित पांच योजनाओं में प्रभावी तरीके से लागू कर दिया है। इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है।
विभाग का मानना है कि विभिन्न योजनाओं (Various Schemes) के लक्षित लाभुकों तक लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित करने के लिए लाभुकों का आधार संख्या (Aadhar Number) के साथ उनकी पहचान सुनिश्चित करना जरूरी है।
इसके लिए आधार के डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन सर्विस, ओटीपी बेस्ड आधार ऑथेंटिकेशन सेवाएं विभाग अब लेगा। लाभुकों का Aadhar Card पहचान के लिए इन योजनाओं में लिया जायेगा।
खाद्य सुरक्षा के लाभुकों को भी सरकार अनाज देती है
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) से अनाच्छादित वैसे परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (National Food Security) की अर्हता पूरी करते हैं उन्हें पांच KG चावल व नमक, चीनी इत्यादि उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा के लाभुकों को भी सरकार अनाज देती है।
इन योजनाओं के लिए आधार लागू
सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत संचालित विभिन्न खाद्यान्न योजना।
CM पेट्रोल सब्सिडी योजना।
सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना।
किरासन तेल वितरण योजना।
राशनकार्ड से संबंधित विभिन्न सेवाएं।