रांची में TPC का एरिया कमांडर गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

रांची: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TPC) के एरिया कमांडर दिनेश जी (Dinesh ji) उर्फ रवि को Police ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।

रांची के SSP किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर Ranchi Police की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिनेश को गिरफ्तार (Arrest) किया है। रांची Police टीम उससे पूछताछ कर रही है। एक वरीय अधिकारी ने इसकी पृष्टि की है।

हाइवा व पोकलेन को फूंक दिया था

उल्लेखनीय है कि बीते चार फरवरी को दिनेश के दस्ते ने बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित साड़म गांव में लेवी नहीं देने पर तालाब निर्माण में लगे हाइवा और पोकलेन को फूंक दिया था।

इसके अलावा Ranchi जिले के बुढ़मू, चतरा जिले के पिपरवार और हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में इसका गिरोह सक्रिय है।

Share This Article