Kia Seltos के हर वेरिएंट में 6 Airbags, सेफ्टी में TaTa की कारों से ले रही टक्कर

News Alert
2 Min Read

नई दिल्ली: बेस्ट सेलिंग एसयूवी किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) के हर वेरिएंट में 6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में पेश कर दिया है।

किआ सेल्टॉस को पहले भारत में कम से कम 4 Airbags के साथ पेश किया था, यानी आपको बेस मॉडल में भी 4 एयरबैग्स दिखते थे।

वहीं, सेल्टॉस एचटीएक्स+, एक्स-लाइन, जीटीएक्स(ओ) और जीटीएक्स+ (जीटी लाइन) वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स दिखते थे।

360 डिग्री कैमरा और एंबिएंट लाइटिंग जैसी खूबियां

अब किआ के हर वेरिएंट में 6 एयरबैग दिखेंगे। आने वाले समय में किआ सॉनेट में भी 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड के रूप में आ सकते हैं।

अब  Kia Seltos के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक्स जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

किआ सेल्टॉस के स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, 360 डिग्री कैमरा और एंबिएंट लाइटिंग जैसी खूबियां हैं।

किआ सेल्टॉस को पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, जो कि 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (Naturally aspirated petrol) और 1.4 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल के साथ ही 1.5 लीटर टर्बो डीजल है।

किआ सेल्टॉस में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही IMT Automatic Gearbox भी हैं।

Share This Article