दुमका: तारापीठ पूजा करने जा रहे कांवरियों (Kanwariyas) से लाठी-डंडे से लैस अपराधियों (Criminals) ने उप राजधानी दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर सरसडंगाल और लोड़ीपहाड़ी के बीच लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
कांवरियों के साथ की मारपीट और लुटे नकदी एवं गहने
जानकारी के अनुसार वाहन संख्या DSL 8909 पर सवार असम के गौरीपुर निवासी कांवरिये देवघर और बासुकीनाथ से पूजा कर तारापीठ की ओर जा रहे थे।
इस बीच अपराधियों ने उन्हें रोककर मारपीट करते हुए 25 हजार नकदी एवं गहने लूट लिए। इस संबंध में श्रद्धालु अमित कुमार शर्मा ने शिकारीपाड़ा थाना में लिखित आवेदन दिया है।
हालांकि, जब लूटपाट (Robbery ) की घटना हो रही थी तो इसकी सूचना पुलिस को मिल गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शमसूर शेख नामक एक वृद्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
वह पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला के रामपुर थाना क्षेत्र के बलिया गांव का रहने वाला है। पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल (Investigation) कर रही है।