रांची: झारखंड (Jharkhand) के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान मानसून झूमकर बरसा।
Weather Station के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आनेवाले पांच दिनों के दौरान अच्छी बारिश होने के आसार हैं। मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा।
इसका प्रभाव 15 अगस्त तक पूरे Jharkhand पर पड़ेगा
Bengal की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव क्षेत्र 13 अगस्त से व्यापक होगा। इसका प्रभाव 15 अगस्त तक पूरे Jharkhand पर पड़ेगा।
इससे राज्य के सभी हिस्सों में बारिश (Rain) होने की संभावना है। कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। तेज हवाएं भी चल सकती हैं। हवा की गति 30 से 40 KM Per Hours हो सकती है।
पिछले सालों की तुलना में Jharkhand में मानसून (Monsoon) सबसे कमजोर है। दो दिन की अच्छी बारिश के बाबजूद राज्य में इस समय तक होने वाली बारिश सामान्य से 44 फीसदी कम है। पिछले पांच साल के दौरान यह सबसे कम बारिश (Rain) है।