नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने महीने के पहले दिन ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। PNB ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दरों (MCLR) में 0.05 फीसदी का इजाफा किया है। बैंक की नई दरें गुरुवार से लागू हो गई हैं।
PNB के मुताबिक एमसीएलआर में की गई ये बढ़ोतरी सभी अवधि वाले कर्ज पर लागू होगी। बैंक के जारी बयान के मुताबिक एक दिन की अवधि पर एमसीएलआर 7 फीसदी से बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है।
इसी तरह एक माह, 3 माह और 6 माह की अवधि वाले ऋण पर ब्याज (Interest) दर यानी एमसीएलआर अब बढ़कर 7.10 फीसदी से लेकर 7.40 फीसदी के दायरे में होगी।
PNB ने रेपो दर से जुड़ी लोन दर 0.50 फीसदी बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया
इसी तरह एक साल की अवधि के लिए MICLR बढ़कर 7.70 फीसदी हो गई है, जो पहले 7.65 फीसदी थी। इसके अलावा तीन साल की अवधि के लिए MCLR अब बढ़कर 8 फीसदी हो गई है। दरअसल अधिकांश उपभोक्ताओं का कर्ज इसी से जुड़ा होता है।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नीतिगत दर में बढ़ोतरी के बाद पिछले महीने की शुरुआत में PNB ने रेपो दर से जुड़ी लोन दर 0.50 फीसदी बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया था।