लखनऊ/पटना: अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में BJP को सत्ता से बाहर करने के लिए बिहार के CM नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात के कुछ दिनों बाद, यहां सपा कार्यालय के सामने एक बड़े बैनर (Banner) में दावा किया गया हैं कि यूपी प्लस बिहार गयी मोदी सरकार ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय की चारदीवारी पर काले रंग की पृष्ठभूमि वाले बैनर में नीतीश कुमार सफेद और हरे रंग का दुपट्टा (अंगोछा) पहने हुए दिख रहे हैं जबकि अखिलेश यादव अपनी पार्टी से जुड़ी लाल टोपी पहने हुए हैं । इस बैनर पर हिंदी में लिखा है ‘यूपी प्लस बिहार गयी मोदी सरकार’ ।
इस सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जनता दल यूनाईटेड (JDU) के नेता कुमार और सपा सुप्रीमो यादव की गर्मजोशी से बैठक के बाद लगाये गये इस बैनर की यहां राजनीतिक गलियारों (Political Corridors) में काफी चर्चा हो रही है।
उत्तर प्रदेश और बिहार में बड़ी संख्या में लोकसभा सीटें हैं
सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सपा और अन्य विपक्षी दलों ने बिहार में BJP का साथ छोड़कर राजद, कांग्रेस और वाम दलों के साथ हाथ मिलकर सरकार बनाने के कुमार के कदम का स्वागत किया था, लेकिन इस तरह के किसी भी पुनर्गठन के यहां आने का कोई संकेत फिलहाल नहीं दिख रहा है।
उत्तर प्रदेश और बिहार में बड़ी संख्या में लोकसभा सीटें हैं। जहां उत्तर प्रदेश लोकसभा में अधिकतम 80 सांसद भेजता है, वहीं बिहार में 40 संसदीय क्षेत्र हैं। बैनर के बारे में विस्तार से बताते हुए उसे लगाने वाले सपा नेता I P Singh ने शनिवार को PTI-भाषा को बताया, ‘उत्तर प्रदेश और बिहार में देश की राजनीति में बदलाव लाने का इतिहास रहा है।
अगर ये राज्य (बदलाव का) फैसला करते हैं , तो (दूसरों के लिए) कुछ नहीं बचेगा। यदि हम राजनीतिक मानचित्र देखें, तो भाजपा कहीं नहीं है।’ उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि समाजवादी पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी विचारधारा के ‘अग्रदूत’ हैं, और नेताजी मुस्लिम सिंह यादव इन सभी के संरक्षक हैं।
आने वाले दिनों में समाजवादी ही क्रांति के नायक होंगे
सपा प्रवक्ता सिंह ने कहा, ‘यह समाजवादी थे जिन्होंने पहले तानाशाही को उखाड़ फेंका था और आने वाले दिनों में समाजवादी ही क्रांति के नायक होंगे।
’ बिहार के CM नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव, के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राकांपा प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की थी और और दावा किया था कि यह ‘मुख्य मोर्चा’ होगा न कि तीसरा मोर्चा।
इस बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘सपा उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार खोती जा रही है, जिसके लिए उसका अपना कृत्य ही मुख्य कारण है।
परिवार, पार्टी एवं इनके गठबंधन में आपसी झगड़े, खींचतान तथा आपराधिक तत्वों (Criminal Elements) से इनकी खुली सांठगांठ आदि की खबरें मीडिया में आमचर्चा में है तो फिर लोगों में निराशा क्यों न हो?”
उत्तर प्रदेश और देश में मोदी लहर पहले से तेज
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सपा पर तंज कसते हुए हुए कहा,”सत्ता के लिए बेचैन श्री अखिलेश यादव की पार्टी सपा का लोकसभा चुनाव 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा, उत्तर प्रदेश और देश में मोदी लहर पहले से तेज है।”
पिछले लोकसभा चुनाव (2019) में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 62 सीटें जीती थीं, जबकि उसकी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने दो सीटें जीती थीं।
बसपा ने 10 सीटें जीती थीं, सपा ने पांच सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने एक सीट जीती थी। BJP ने हाल के उपचुनावों में आजमगढ़ और रामपुर सीटों पर जीत हासिल की है, जिससे उसकी संख्या 64 और राजग की 66 हो गई है। बिहार में, राजग ने पिछले आम चुनाव में कुल 40 सीटों में से 39 पर जीत हासिल की थी।
इसमें से बिहार में BJP के पास 17, JDU के पास 16 और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के पास छह सीटें हैं। राजग से JDU के चले जाने के बाद BJP के पास उसके 17 सांसदों के अलावा लोजपा भी है। बिहार में कांग्रेस की एक सीट है ।