रांची: मिसिर गोंदा में बारह पड़हा जतरा पूजा (Barah Pahda jatra Puja in Ranchi) 28 अक्टूबर को पारंपरिक रीति रिवाजों (Customs) के साथ होगी।
बारह पड़हा जतरा पूजा समिति मिसिर गोंदा (Misir Gonda) के अध्यक्ष कृष्णा उरांव और मौजा के पहान राजा बिरसा मुंडा (Raja Birsa Munda) ने सोमवार को बताया कि जतरा और अखड़ा स्थल में 12 मूर्गों की बलि और अन्य धार्मिक कर्मकांड (12 Chicken sacrifices and other religious rituals) होंगे।