पाकुड़: हिरणपुर थाना पुलिस ने लॉटरी का अवैध कारोबार (Illegal lottery business) चलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लॉटरी कारोबारी अकियुर रहमान (Akiyur rahman) के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसे थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में छापेमारी (Raid) कर गिरफ्तार किया। मौके से 140 पीस ATM लॉटरी, लाल डायरी, एक मोबाइल व बाइक जब्त की है।
जब्त डायरी (Confiscated Diary) से पुलिस को जानकारी मिली कि अकियुर पिछले कई महीने से यह कारोबार कर रहा था। वह रोजाना तीस हजार रुपये का कारोबार करता था।
13 लोगों के द्वारा इस अवैध कारोबार में सहयोग करने की बात सामने आई
वह पिछले पांच महीने के दौरान कुल 45 लाख रुपये का कारोबार कर चुका है। डायरी में लेन-देन (Transactions) के अलावा आरोपित जिन खुदरा विक्रेताओं को टिकट बेचता था उनके नाम भी सामने आए हैं।
इसमें कुल 13 लोगों के द्वारा इस अवैध कारोबार (Illegal business) में सहयोग करने की बात सामने आई है। पुलिस ने पूछताछ के बाद अकियुर को जेल भेज दिया है।
साथ ही आरोपित की Diary से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।