बोकारो : चास थाना क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी (Ramnagar Colony) स्थित मैदान में 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न मनाते वक्त लिट्टी-चोखा पार्टी में चाकू से प्रहार कर एक युवक की हत्या (Murder) कर दी गई।
चास थाना प्रभारी मो. रुस्तम ने बताया कि मैदान में लोग Picnic मनाने के लिए जुटे थे। किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद छिड़ गया जिसके बाद दोनों पक्ष उग्र होकर मारपीट पर उतर आए।
इसी बीच किसी ने युवक पर चाकू से प्रहार किया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम बोकारो सेक्टर-1 बी निवासी शक्ति कुमार ठाकुर है।
खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती
वहीं युवक की हत्या के खिलाफ अब तक किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि चाकू किसने चलाई इसका पता जांच के बाद ही चलेगा।
घटना को देखते हुए 1 जनवरी को नव वर्ष के अवसर पर जिले के पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। शराब का सेवन करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी निगाह है।