जमशेदपुर: राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जमशेदपुर में कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) की खेप पहुंच गई। 40 दिन बाद जिले में covishield वैक्सीन भेजी गई है।
इससे पहले लोग वैक्सीन के लिए सेंटर पर चक्कर लगा रहे थे। सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी (Dr. Jujhar Manjhi) ने मुख्यालय से 45 सौ वायल covishield वैक्सीन की मांग की थी। इससे 45 हजार लोगों को टीका लगेगा।
सिविल सर्जन के अनुसार तीन सेंटरों MGM अस्पताल, सदर अस्पताल और कीनन स्टेडियम में covishield वैक्सीन दिया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि covishield वैक्सीन आने से तीनों आयु वर्ग को दूसरा डोज व बूस्टर डोज (Second Dose And Booster Dose) लगाने का अभियान चलेगा।
18 लाख 71 हजार 105 लोगों को लगी वैक्सीन
दरअसल, जिले में covishield वैक्सीन दिसंबर के पहले सप्ताह में ही खत्म हो गई थी। जिसके बाद अब covishield वैक्सीन भेजी गई।
जिला शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों तीनों आयु वर्ग के पहले डोज के वैक्सीनेशन में लक्ष्य से आगे हैं, लेकिन दूसरे डोज में पिछड़ गया।
जानकारी के अनुसार, 18 लाख 31 हजार 548 लोगों (बच्चे व बड़े) को वैक्सीन लगनी थी, जिसमें 18 लाख 71 हजार 105 लोगों को वैक्सीन लगी। वहीं, सेकेंड डोज सिर्फ 14 लाख 55 हजार 539 लोगों को ही वैक्सीन (Vaccine) दी गई।