नई दिल्ली: PM मोदी ने आज CBI की डायमंड जुबली कार्यक्रम (Diamond Jubilee Program) का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर PM मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार (Corruption) से मुकाबला करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी नहीं है।
हमने काले धन, बेनामी संपत्ति (Benami Property) के खिलाफ मिशन मोड (Mission Mode) में कार्रवाई शुरू की। हम भ्रष्ट लोगों के अलावा भ्रष्टाचार के कारणों से भी लड़ रहे हैं।
CBI को कहीं भी रुकने की जरूरत नहीं
भ्रष्टाचार लोकतंत्र (Democracy) और न्याय के लिए सबसे बड़ी बाधा है, भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना CBI की प्रमुख जिम्मेदारी है।
इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए CBI को कहीं भी रुकने की जरूरत नहीं है।
PM Modi ने कहा कि विकसित भारत का निर्माण पेशेवर एवं कुशल संस्थानों के बिना संभव नहीं है, इसलिए CBI पर एक बड़ी जिम्मेदारी है।
यही वजह है कि आज भी जब कोई मामला नहीं सुलझता है तो उसे CBI को सौंपने की मांग होती है।
एजेंसी ने अपने काम एवं तकनीकों से लोगों में भरोसा जगाया है। आपको (CBI) कहीं पर भी रुकने की ज़रूरत नहीं है।
स्थिति बिल्कुल बदल चुकी
CBI के अधिकारियों से PM Modi ने कहा, “मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ Action ले रहे हैं, वे बेहद ताकतवर लोग हैं, बरसों तक वे सरकार और सिस्टम (Government & System) का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं, लेकिन आपको अपने काम पर Focus रखना है, कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।10 साल पहले ज्यादा से ज्यादा भ्रष्टाचार करने की होड़ लगी थी। उस दौरान बड़े-बड़े घोटाले हुए, लेकिन आरोपी डरे नहीं, क्योंकि सिस्टम उनके साथ खड़ा था। 2014 के बाद हमने भ्रष्टाचार, कालेधन के खिलाफ Mission Mode में काम किया। अब स्थिति बिल्कुल बदल चुकी है।”
आज देश और देशवासियों की इच्छा है कि कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए, चाहे वो कितना भी ताकतवर क्यों न हो। pic.twitter.com/0eB46FBqsl
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2023
नए कार्यालयों का शुभारंभ
PM Mod ने कहा कि आज नए कार्यालयों का शुभारंभ CBI को कार्य करने में और सहायता प्रदान करेगा।
CBI की जांच की मांग के लिए तो आंदोलन तक किए जाते हैं, लोग कहते हैं कि मामले को CBI को दे दें।
न्याय, इंसाफ के ब्रैंड के तौर CBI का नाम सबकी जुबान पर है, जिन्होंने भी CBI में योगदान दिया, वे बधाई के पात्र हैं।