हजारीबाग : DC नैंसी सहाय (DC Nancy Sahai) के निर्देश पर सोमवार को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों (Government Schools) के समय सारणी के अनुसार शिक्षकों (Teachers) की उपस्थिति की जांच की गई।
जिला स्तर पर गठित टीम ने सुबह सात बजे से औचक निरीक्षण (Surprise inspection) किया। निरीक्षण में विभिन्न प्रखंडों के कुल 240 विद्यालयों की जांच की गई, जिसमें 74 शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए।
श्री कृष्ण आरक्षी बाल उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया
उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम में सभी प्रखंडों के BDO, CO तथा जिलास्तरीय अधिकारियों समेत कुल 42 सदस्य शामिल थे। शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत पर उपायुक्त ने समेकित रूप से इस कार्य को अंजाम दिया।
ने तीन विद्यालयों आनंदा प्लस टू हाई स्कूल, मध्य विधालय, नूरा एवं राजकीयकृत श्री कृष्ण आरक्षी बाल उच्च विद्यालय (Shri Krishna Reserve Boys High School) का औचक निरीक्षण किया।
गैरजिम्मेदार शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी
इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में स्वीकृत पद, कार्यरत पद, निरीक्षण (Inspection) के समय उपस्थित शिक्षकों की संख्या, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों का नाम एवं पदनाम एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों की अवधि की गहन जांच की।
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है लेकिन कई शिक्षक अपने दायित्वों के निर्वहन में रुचि नहीं रखते हुए विद्यालयों में नहीं आते हैं। ऐसे गैरजिम्मेदार शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) की जाएगी।