रांची: पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय, बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी और झारखंड (RS Bhatti and Jharkhand) के इनके समकक्ष अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
कोलकाता के भवानी भवन स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय (State Police Headquarters) में मीडिया से मुखातिब तीनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि बिहार, बंगाल और झारखंड पुलिस मिलकर अपराध नियंत्रण के लिए पहले भी काम करते रहे हैं और आगे और अधिक सक्रियता से करेंगे।
लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध
बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी (RS Bhatti) ने कहा कि अवैध हथियारों की सप्लाई और कारखानों पर हमारी पैनी नजर है।
पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में इस प्रकार की खबरें आती रहती हैं। हमलोग उस पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। आने वाले समय में जल्द ही इस पर प्रतिबंध लगेगा।
आने वाले समय में साइबर क्राइम को कंट्रोल कर लिया जाएगा
झारखंड के डीजी अजय कुमार सिंह ने कहा कि Cyber Crime को लेकर हम तीनों राज्यों के बीच विस्तृत चर्चा हुई है।
जामताड़ा में साइबर क्राइम का केंद्र बिंदु रहता है। इससे तीनों राज्य परेशान हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए हम लोग विशेष तौर पर मुहिम चला रहे हैं। आने वाले समय में साइबर क्राइम (Cyber Crime) को कंट्रोल कर लिया जाएगा।