Railway Ticket Checking : नियमों का उल्लंघन ठीक नहीं। इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। रेलवे यात्रियों (Railway Passengers) की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व सक्रिय है।
इस दौरान रेलवे वाणिज्य विभाग (Railway Commerce Department) के अधिकारियों की अलग-अलग टीम व टिकट चेकिंग दस्ते (Ticket Checking Squad) एवं RPF जवान तैनात कर प्लेटफार्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में गहनता से टिकट जांच कराई गई।
एक माह में वसूला गया इतना जुर्माना
दानापुर रेल मंडल (Danapur Railway Division) के अंतर्गत आरा जंक्शन (Aara Junction) पर बीते माह से AC कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों पर कड़ी करवाई की जा रही है, जिसमे पटना से आरा व बक्सर तक टिकट चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे ने एक माह में करीब एक करोड़ बहतर लाख छब्बीस हजार तीन सौ अस्सी रुपये का जुर्माना 24092 लोगो से वसूला गया है।
टिकट पॉलिसी पटना से ट्रेन चलते ही टिकट चेकिंग चलाकर आरा रेलवे कोर्ट को सुपूर्द कर दिया जाता है। उसके बाद बक्सर से ट्रेन चलते ही आरा मजिस्ट्रेट कोर्ट में भेज दिया जाता है।
इधर आरा स्टेशन पर भी वातानुकूलित एवं आरक्षित डिब्बों में अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया है।
ऐसे ट्रेनों की पहचान कर स्टेशन पर टिकट जांच कर्मी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम बनाई गई है। आरा में केवल 1129 यात्रियों को पकड़ा गया एवं जुर्माने की राशि के रूप में आठ लाख 62 हजार 15 रुपये वसूले गए।