Tecno Camon 30 5G : Tecno की नई Smartphone Series ‘Camon 30 5G’ को बहुत जल्द इंडिया में Launch किया जाने वाला है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजान (Amazon) पर इसकी Microsite Live कर दी गई है।
माना जा रहा है कि ब्रैंड Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G Smartphones को भारत में लेकर आ रहा है। ग्लोबल मार्केट में इन फोन्स को इस साल फरवरी में पेश कर दिया गया था। भारत आ रहे Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G के ज्यादातर फीचर्स ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्ध Devices वाले ही होंगे।
अबतक मिली जानकारी के अनुसार, Camon 30 5G में OIS यानी Optical Image Stabilization वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। फ्रंट में यह फोन 50 मेगापिक्सल के Selfie Shooter से पैक होगा।
Camon 30 Premier 5G में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलेगा जोकि OIS को सपोर्ट करेगा। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा और एक 50 एमपी का Periscope Telephoto Camera दिया जाएगा।
ऐसी उम्मीद है कि दोनों डिवाइसेज में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा। Camon 30 Premier 5G में 144 हर्त्ज का Refresh Rate दिया जाएगा, जबकि Camon 30 5G में 120 हर्त्ज का Refresh रेट होगा।
यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर से पैक होगा, Premier मॉडल में डाइमेंसिटी 8200 अल्ट्रा चिपसेट दिया जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में इन फीचर्स को Confirm करेगी और Upcoming Smartphones से जुड़ी बाकी डिटेल भी शेयर करेगी।
माइक्रोसाइट देखकर पता चलता है कि कंपनी Upcoming Camon Series के कैमरों पर फोकस कर रही है। साथ ही डिजाइन को भी उम्दा बताया जा रहा है।
फोन की Launch डेट पर अभी कोई डिटेल नहीं है। माना जाना चाहिए कि इस महीने या जून की शुरुआत में ‘Camon 30 5G’ सीरीज को भारत में पेश कर दिया जाएगा।