Student committed Suicide by hanging herself: नामकुम थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित पंजाबी मुहल्ला में एक छात्रा ने फांसी (Suicide) लगाकर अपनी जान दे दी।
मृतका 21 वर्षीया Damini Singh निजी विश्वविद्यालय में Bsc नर्सिंग की पढ़ाई करने के बाद ट्रेनिंग कर रही थी। वह पंजाबी मुहल्ला में एक मकान में बतौर किरायेदार अकेले रहती थी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी डेड बॉडी
जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम चार बजे किसी किरायेदार ने दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं निकली। खिड़की से देखने पर पता चला कि वह पंखे के सहारे लटक रही है।
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी नामकुम पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची Namkum Police ने मृतका के शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए Rims भेज दिया।
CISF के रिटायर्ड अधिकारी हैं पिता
पुलिस के अनुसार, छात्रा पलामू के मुड़मा कला की रहनेवाली थी। उसके पिता CISF के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। सूचना मिलने के बाद परिजन पलामू से रांची के लिए निकल चुके हैं। घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। नामकुमा थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद (Brahmadev Prasad) के अनुसार, स्थानीय लोगों ने थाने को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को RIMS भेज दिया। परिजनों के रांची पहुंचने पर पूरे मामले की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।