रांची: Jharkhand Para teacher लंबे समय से स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों में से 48 हजार प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने का मामला लटक गया है।
बता दें कि अपर प्राइमरी में पढ़ानेवाले प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 15 हजार, जबकि प्राइमरी में पढ़ानेवाले ट्रेंड पारा शिक्षकों को 14 हजार रुपए मानदेय मिलते हैं।
राज्य सरकार इन दोनों स्लैब में अधिकतम चार हजार रुपए की ही वृद्धि करना चाहती है। वहीं, एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा कम से कम 20 हजार रुपए मानदेय चाहता है।
प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में पेंच
विधि विभाग की राय मानें तो राज्य सरकार टेट पास शिक्षकों को वेतनमान दे सकती है, पर प्रशिक्षित को नहीं।
टेट पास पारा शिक्षकों की संख्या करीब 12 हजार, जबकि प्रशिक्षित पारा शिक्षकों का आंकड़ा 48 हजार है। ऐसे में प्रशिक्षित पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़े तो कितना बढ़े, इसको लेकर पेंच फंस गया है।
नतीजन, पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान का फैसला टलता जा रहा है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आग्रह पर पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव टाल दिया था, पर एक बार फिर सोमवार से 19 मार्च तक वे विधानसभा का घेराव करेंगे।
राज्य के करीब 3000 बीआरपी-सीआरपी भी मंगलवार को विधानसभा का घेराव घेरेंगे।
प्रशिक्षित को वेतनमान पाने के लिए पास करना होगा टेट
प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के बारे में उच्चस्तरीय कमेटी की क्वेरी पर विधि विभाग ने कहा है कि जो टेट पास हैं, उन्हें राज्य सरकार वेतनमान दे सकती है।
लेकिन जो प्रशिक्षित हैं पर टेट पास नहीं हैं, उन्हें वेतनमान पाने के लिए टेट परीक्षा पास करनी ही होगी। उनके लिए आकलन परीक्षा लेने पर विधि विभाग सहमत नहीं हुआ है।
उच्च स्तरीय कमेटी की अनुशंसा के आधार पर टेट पास करीब 12 हजार पारा शिक्षकों को वेतनमान का लाभ मिलेगा। छठी से आठवीं कक्षा में पढ़ानेवाले ऐसे पारा शिक्षकों को 5200.20200 का वेतनमान मिलेगा।
इनका ग्रेड पे 2400 होगा। इन्हें अभी 15 हजार रुपए मानदेय मिलते हैं। पहली से पांचवीं कक्षा में पढ़ानेवाले टेट पास पारा शिक्षकों को 5200.20200 का वेतनमान मिलेगा, पर इनका ग्रेड पे 2200 होगा।
वर्तमान में इन्हें 14 हजार रुपए मानदेय मिलते हैं। प्रत्येक वर्ष इनकी तीन प्रतिशत वेतनवृद्धि होगी।
पारा शिक्षकों का विधानसभा घेराव कार्यक्रम
15 मार्च . गिरिडीह, रामगढ़, देवघर, लोहरदगा और पूर्वी सिंहभूम
16 मार्च . चतरा, गढ़वा, सिमडेगा, गोड्डा और पश्चिम सिंहभूम
17 मार्च . हजारीबाग, लातेहार, पाकुड़, रांची और खूंटी
18 मार्च . पलामू, धनबाद, कोडरमा और सरायकेला.खरसावां
19 मार्च . गुमला, दुमका, जामताड़ा, साहेबगंज और बोकारो