ACB ने रिश्वत लेते JE को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने चतरा जिले में तैनात जेई निजामुद्दीन अंसारी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो मुख्यालय (Bureau Headquarters) के अनुसार आरोपित जेई सिमरिया प्रखंड के सबानो पंचायत अंतर्गत गोवाकला निवासी मसोमात उर्मिला देवी से कुआं निर्माण का काम मिला था।

कुआं का निर्माण कराने के लिए 4 लाख 47 हजार 624 रुपये पास किया गया था। इसमें उर्मिला देवी को एक लाख 37 हजार मिल चुका था। कुआं का निर्माण स्वीकृत योजना के अनुसार करा ली गई थी।

JE को रंगे हाथों 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

अन्य पैसे की निकासी के लिए एमबी बुक देने के लिए JE निजामुद्दीन (Nizamuddin) से अनुरोध की गई तो 15 हजार रुपये की मांग की।

इसके बाद महिला ने मामले की जानकारी हजारीबाग ACB को दी। मामले की जांच कराने पर आरोप सही पाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद जेई को रंगे हाथों 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में ACB ने हजारीबाग (Hazaribagh) में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share This Article