लोहरदगा: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के केलंग थाना क्षेत्र में चोरी का घटना को अंजाम दे फरार आरोपित को सेन्हा पुलिस के सहयोग से दतरी ग्राम से हिमाचल प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय (Court) में प्रस्तुत कर अपने साथ ले गई।
उल्लेखनीय है कि उमेश उरांव हिमाचल प्रदेश के केलंग थाना जिला लाहौल कमाने गया था। एक वृद्ध ने उसे अपने ही मकान में रखा था। वह दो लाख रुपये लेकर वहां से फरार हो गया था।
केलंग थाना में उमेश उरांव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) करायी गयी थी। उमेश उरांव के पास से एक लाख 83 हजार नकदी भी बरामद हुआ है।