मुंबई: लगातार चर्चा में बनी हुई आमिर खान की फिल्म Lal Singh Chaddha बीते दिन रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर अब तक मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच अभिनेता अली फजल ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अली फज़ल ने अपनी Instagram पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ की टिकट की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, मैंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखी, इसकी टिकट भी खरीदी। थिएटर ऑडियंस से फुल थे।
मैं आलोचनाएं करने वालों को ये कहना चाहता हूं कि आप सही नहीं हैं। मैं गवाह हूं कि ये फिल्म कितने गोल्डन दिल के साथ बनाई गई है।
मैं खुश हूं कि आज मैंने ये अनुभव फील किया : अली फजल
Aamir Khan का शुक्रिया जो ‘लाल सिंह चड्ढा’ लेकर आए हैं। जैसा कि मैं कहता हूं कि आपने एक ऐसे व्यक्ति का निर्माण किया है जो पूरी मानवता का सबसे अनूठे जरिए से सामना करता है।
इसे देखकर आप भी इसके प्यार में पड़ जाएंगे। आप जाइए और इस फिल्म का लुत्फ उठाइए। ये आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी भी। मैं खुश हूं कि आज मैंने ये अनुभव फील किया।
शायद कोई चीज रह गई मेरे साथ इस कहानी में, और अब ये मेरे साथ चलेगी हमेशा। अब आप अपने अंदर अपने किसी लाल सिंह को टटोलिए। करीना कपूर आप बेहद शानदार रहीं तो अद्वैत चंदन भी छा गए।’
फिल्म लाल सिंह चड्ढा का निर्माण आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस ने किया
अली फजल (Ali Fazal) का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की साल 1994 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ पर आधारित है।
इस फिल्म की कहानी फॉरेस्ट गंप नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। जो दिमागी तौर पर भले ही पूरी तरह विकसित नहीं है, लेकिन उसने जीवन में कई मोड़ ऐसे आते हैं, जहां वो खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर आगे बढ़ता जाता है।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा का निर्माण आमिर खान की production house ने किया है, जबकि फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन हैं।