Alto K10 लॉन्च, कीमत मात्र 3.99 लाख रुपए

News Alert
2 Min Read

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल (Automobile) की दुनिया में हर दिन नए नए वाहन सड़कों पर उतारे जा रहे हैं। इसी कड़ी में Maruti ने भी अपनी Alto को उतार दिया है।

मारुति (Maruti) ने नई Alto K10 गुरुवार को Launch कर दी। ये सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड कलर ऑप्शन में मिलेगी। कीमत 3.99 लाख से लेकर 5.83 लाख रुपए (Ex Showroom) है।

.Alto K10 लॉन्च, कीमत मात्र 3.99 लाख रुपए

New Alto K10 के डायमेंशन की बात

कंपनी (Company) का दावा है कि यह 24.90 Kmpl का माइलेज (Mileage) देगी। इसका इंजन 998cc का है। New Alto K10 के डायमेंशन (Dimension) की बात करें तो यह 3,530 मिमी लंबी, 1,490 मिमी चौड़ी है और 1,520 मिमी ऊंचा है, जिसकी व्हीलबेस लंबाई 2,380 मिमी और वजन 1,150 किलोग्राम है। इसे मैनुअल और ऑटो (Manual-Auto) दोनों में लॉन्च किया गया है।

.Alto K10 लॉन्च, कीमत मात्र 3.99 लाख रुपए

- Advertisement -
sikkim-ad

Alto साल 2000 से मार्केट में है। कंपनी के मुताबिक 2022 तक इसकी 43 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। यानी हर घंटे 100 Car बिकती हैं।

यह लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक (Hatchback) बनी हुई है। भारत में इस हैचबैक की सफलता की कहानी क्या है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

.Alto K10 लॉन्च, कीमत मात्र 3.99 लाख रुपए

New Alto K-10 की सभी खूबियों के बारे में जानें

Alto K10 की Booking 11 हजार रुपए में पहले से ही शुरू हो चुकी है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर (Exterior-Interior) दोनों को New Features के साथ Update किया गया है।

.Alto K10 लॉन्च, कीमत मात्र 3.99 लाख रुपए

साथ ही इसके Size को भी बड़ा किया गया है। इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म (Heartect Platform) में तैयार किया गया है। ये वही Platform है जिसमें मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, सेलेरियो, बलेनो और अर्टिगा (Maruti Suzuki S-Presso, Celerio, Baleno and Ertiga) बनती हैं।

Share This Article