दुमका: यात्री बस ने एक ऑटो को टक्कर मार दिया। इसमें एक की मौत (Death) हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गये।
घटना जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर आलुवेरा गांव (Aluvera Village) के समीप को घटी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार लगभग 12 बजे दिन ओटो गोपीकांदर से काठीकुंड प्रखंड स्थित अम्बा हरला लड़की की सगाई (Engagement) करने जा रही था।
यात्री बस ने ऑटो को टक्कर मार दिया
रास्ते में आलूबेरा गांव के समीप यात्री बस ने ऑटो को टक्कर मार दिया। इसमें गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुअरिया गांव निवासी सेवानिवृत हवलदार की भगन हेम्ब्रम (60) की मौत हो गई।
उसकी पत्नी अगस्टिना टुडू समेत चार इलाजरत है। घायलों (Injured) में लखिन्द्र देहरी, अगस्तिना टुडू, बिलवासिनी सोरेन व बिष्णु हांसदा हैं।