लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के पेशरार पंचायत अंतर्गत पेचेगड़ा गांव के निकट रविवार को पुलिस और JJMP उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई।
लगभग आधा घंटा तक मुठभेड़ चलने के बाद उग्रवादी खुद को कमजोर पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
मुठभेड़ के बाद पुलिस के द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में लगभग 500 गोली, एक बंदूक तथा कई अन्य सामान बरामद हुए। SP अंजनी अंजन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार SP को गुप्त सूचना मिली थी कि JJMP के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से सदर थाना क्षेत्र के पेचेगड़ा गांव के निकट स्थित जंगल में जमे हुए हैं।
इस सूचना के बाद SP के निर्देश पर पुलिस और CRPF की टीम ने संयुक्त रुप से छापामारी की। पुलिस जैसे ही जंगल में पहुंची वैसे ही उग्रवादी गोली चलाने लगे।
SP अंजनी अंजन पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली
जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग आरंभ की। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर मुठभेड़ स्थल से भाग गए ।
बाद में पुलिस ने मुठभेड़ स्थल पर छापामारी अभियान (Raiding Operation) चलाई तो एक स्थान से लगभग 500 की संख्या में गोली, एक बंदूक, नक्सली ड्रेस, मोबाइल तथा अन्य सामान बरामद हुए।
मुठभेड़ स्थल पर SP अंजनी अंजन पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। मुठभेड़ में लातेहार SDPO संतोष कुमार मिश्र समेत पुलिस तथा CRPF के अधिकारी और जवान शामिल थे।