Harley-Davidson X440 vs Triumph Speed 400 : हार्ले-डेविडसन X440 : टू-व्हीलर (Harley-Davidson X440: Two-Wheeler) बनाने वाली दो कंपनियों का नाम एक साथ लिए जाने की मिसाल बहुत कम ही देखने को मिलती हैं।
भारतीय बाजार में ऐसे ही सहयोग की एक मिसाल हार्ले-डेविडसन X440 है। हार्ले और हीरो मोटोकॉर्प (Harley and Hero MotoCorp) के आपसी सहयोग से तैयार की गई पहली बाइक हार्ले-डेविडसन X440 (Bike Harley-Davidson X440) को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया।
बताया जा रहा है कि यह भारत की सबसे सस्ती Harley Davidson है जिसको कंपनी ने 2.29 लाख रुपये की कीमत में पेश किया है।
ट्रायम्फ स्पीड 400
इसके अलावा इस बीच बाजार में आई एक और बाइक ट्रायम्फ स्पीड 400 भी लगभग समान रेंज में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 2.23 लाख रुपये में पेश किया है।
अगर आपको 500cc सेगमेंट (500cc Segment) में एक ऐसी बाइक की तलाश है जो रोजाना सफर करने के साथ-साथ हाइवे पर भी तेज रफ्तार से दौड़ाई जा सकें, तो मौजूदा वक्त में बाजार आई हार्ले-डेविडसन X440 और ट्रायंप स्पीड 400 (I Harley-Davidson X440 and Triumph Speed 400) दोनों में से किसी एक पर विचार कर सकते हैं। इन दोनों में से आपके लिए कौन बेहतर है। खरीदने से पहले यहां तुलनात्मक ब्योरा यहां देख सकते हैं।
ट्रायम्फ स्पीड 400 की डिज़ाइन
वहीं बात करें ट्रायम्फ स्पीड 400 के डिज़ाइन की तो इसकी बनावट स्पीड 900 से काफी मिलती जुलती है। स्पीड 400 में वह सभी स्टाइल देखने को मिलती हैं जो इस सेगमेंट की Bike में होने चाहिए।
इसमें ब्राइट कलर स्कीम, चौड़ी बार, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और प्रीमियम कंपोनेंट दिए गए हैं। डिजाइन के मामले में ट्रायंम्फ लेटेस्ट हार्ले डेविडसन (Triumph Latest Harley Davidson) से बेहतर साबित हो सकती है।
खास बात ये भी है कि दोनों बाइक को जमीनी लेवल पर डिजाइन किया गया है। मामूली हिस्सों को छोड़ दें तो Hero MotoCorp or Bajaj के साथ कोई भी कंपोनेंट शेयर (Component Share) नहीं किया गया है।
बाइक की विजुअल अपील
बाइक के लिए Visual Appeal काफी मायने रखती है। इस लिहाज से हार्ले-डेविडसन (Harley Davidson) में यह देखने को मिलती है। इसमें स्लीक मस्क्युलर फ्यूल टैंक, ब्लैक-आउट कंपोनेंट, राउंड हेडलाइट, चौड़ी बार और न्यूट्रल-सेट फ़ुटपेग दिए गए हैं।
इस बाइक पर सीधी स्थिति में बैठने के लिए अपराइट सीट पोजिशन (Upright Seat Position) नजर आती है। हार्ले द्वारा पेश किए गए कलर आप्शन X440 के साथ अच्छी तरह मेल खाते हैं।