हजारीबाग पुलिस के गिरफ्त में आए तीन अफीम तस्कर

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने आज तीन युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चार किलो अफीम (Opium) बरामद किये गए है। गिरफ्तार युवक खूंटी के निवासी है जिसमे सुलेमान, निर्मल सोय और चालक सैयद अमीर शामिल हैं।

गुप्त सुचना पर हुई छापेमारी

बता दें कि इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मांडू की ओर से एक कार आ रही है। जिसमे नशीला पदार्थ (Alcoholic Substance) होने की सम्भावना है।

उसके बाद चरही और विष्णुगढ़ थाना प्रभारी ने टीम गठित कर चरही घाटी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

पुलिस को देख भागे तस्कर

पुलिस को देख वाहन चालक भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा। आरोपियों के पास से पांच मोबाइल और उनकी कार भी जब्त कर ली गई है। तीनों युवकों के खिलाफ चरही थाने में मामला दर्ज कर उन्हें जेल (Jail) भेज दिया गया है।

Share This Article