Hero MotoCorp ने लांच की सस्ती मोटरसाइकिल, धांसू माइलेज का दावा

News Alert
1 Min Read
Hero MotoCorp Bikes : हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने सुपर स्प्लेंडर ब्लैक और एक्सेंट (Super Splendor Black and Accent) को भारतीय बाज़ार में उतारा है।
Hero MotoCorp ने लांच की सस्ती मोटरसाइकिल, धांसू माइलेज का दावा
Super Splendor Black की शुरुआती कीमत 77,430 रुपये रखी गई है। हीरो मोटोकॉर्प ईशॉप पर इसकी बुकिंग की जा सकती है।

आइए जानते हैं बाइक की खासियत

फीचर्स

नई Super Splendor Black and Accent Variant में फ्यूल टैंक पर क्रोम ‘सुपर स्प्लेंडर’ बैज के साथ ऑल-ब्लैक पेंट मिलता है। Headlight के पास और एग्जॉस्ट हीट शील्ड पर क्रोम एलीमेंट दिए गए है।
Hero MotoCorp ने लांच की सस्ती मोटरसाइकिल, धांसू माइलेज का दावा
इसका डिजाइन Standard Super Splender की तरह ही है। इसके ब्लैक एंड एक्सेंट वर्जन में Single-Pod Headlight, Tinted Visor, Single-Piece Seat, Alloy-Wheelऔर Side-Slung Exhaust Pack मिलता है।
Hero MotoCorp ने लांच की सस्ती मोटरसाइकिल, धांसू माइलेज का दावा

Engine

नई सुपर स्प्लेंडर ब्लैक एंड एक्सेंट वेरिएंट में बीएस 6 वाला 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 7,500rpm पर 10.7bhp और 6,000rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क बनाता है।
Hero MotoCorp ने लांच की सस्ती मोटरसाइकिल, धांसू माइलेज का दावा
इसके अलावा इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, फाइव-स्टेप एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग और दोनों व्हील पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक दी गई हैं। इसके सभी वेरिएंट्स पर सेफ्टी नेट में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
Share This Article