रांची: TPC के एरिया कमांडर के (Area Commander) नाम पर कोयला ट्रांसपोर्टर (Coal Transporter) राजेंद्र साहू को प्रति टन 120 रुपये लेवी देने की धमकी मिली (Threatened) है। लेवी की राशि नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी (Death Threats) गयी है।
इस संबंध में राजेंद्र साहू ने सुखदेव नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
थाने में रंगदारी मांगने के लिए IPC की धारा 387 और 17 क्रिमिनिल लॉ अमेंडमेंट एक्ट (Amendment Act) (CLA Act ) के तहत FIR दर्ज की गयी है।
कोयले की ट्रांसपोर्टिंग
बताया जाता है कि सात अक्टूबर को राजेंद्र साहू के मोबाइल पर कॉल आया।
कॉल करने वाले ने कहा कि वह टीपीसी उग्रवादी (TPC Militants) संगठन का कमांडर अनूप बोल रहा है। उसने पूछा कि आप राजेंद्र साहू बोल रहे हैं? साहू ने कहा कि हां बोल रहा हूं।
फिर कॉल करने वाले ने कहा कि आपने अशोका का काम क्यों स्टार्ट किया जबकि आपको काम बंद करने के लिए बोला गया था।
राजेंद्र साहू ने कहा कि प्लांट का कोयला (Plant Coal) है। हम काम बंद नहीं कर सकते हैं।
इस पर फोन करने वाले ने कहा कि कोयले की ट्रांसपोर्टिंग का (Transporting) काम करना है तो प्रति टन 120 रुपये लेवी देनी होगी, नहीं तो परिणाम भुगतना पड़ेगा।