IPRD के जरिए मीडिया को धमका रहे मुख्यमंत्री: बाबूलाल मरांडी

News Alert
1 Min Read

रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने शुक्रवार को कहा कि हेमंत सोरेन ने IPRD के जरिये मीडिया को धमकाया है कि ED के किसी भी आरोपित के साथ उनका नाम जोड़ा गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संयोग देखिये कि मुख्यमंत्री के घर की सुरक्षा में तैनात जवानों के AK 47 प्रेम प्रकाश के मालखाने में मिले।

पंकज मिश्रा, अमित अग्रवाल, अभिषेक प्रसाद के साथ उनका नाम जोड़ा जाए या नहीं

बाबूलाल ने कहा कि Hemant खुद बता दें कि उनके यहां तैनात जवानों को प्रेम प्रकाश यहां किसने भेजा था। मुख्यमंत्री बता दें कि पंकज मिश्रा, अमित अग्रवाल, अभिषेक प्रसाद के साथ उनका नाम जोड़ा जाए या नहीं।

उन्होंने कहा कि मीडिया को धमकी देने से बेहतर है कि CM ED की पकड़ में आये अबतक के घोटालेबाजों और भविष्य में पकड़े जाने वाले संभावित लोगों की सूची ही प्रकाशित करवा दें।

Share This Article