लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र से एक मानव तस्कर तकीबुल अंसारी (Human Trafficker Taqibul Ansari) को लोहरदगा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तकीबुल अंसारी पर दो महिलाओं को काम का झांसा देकर राजस्थान में बेचने का प्रयास किए जाने का आरोप है। तकीबूल अंसारी पर पहले भी आपराधिक इतिहास (Criminal history) रह चुका है।
तकीबुल अंसारी भंडरा थाना क्षेत्र के बालसोता निवासी हैं, जिसे भंडरा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
तकिबूल अंसारी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
थाना प्रभारी किरण पंडित ने सोमवार को कहा कि तकिबूल अंसारी पूर्व में भी ऐसी घटना को अंजाम दे चूका था। लड़कियों, महिलाओं को ठगकर, फुसलाकर काम दिलाने के नाम पर तस्करी (Smuggling) करता था।
इस बार भी दो महिलाओं को Rajasthan में काम दिलाने का प्रलोभन देकर तस्करी कर दिया था। इन दोनों महिलाओं के लिखित आवेदन के अलोक में तस्कर तकिबूल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।