झारखंड कांग्रेस ED कार्यालय के समक्ष 13 जून को करेगी सत्याग्रह

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: प्रदेश कांग्रेस 13 जून को रांची के ED कार्यालय के समक्ष सत्याग्रह करेगी। यह निर्णय गुरुवार को कांग्रेस (Congress) महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय सहित अन्य नेताओं की बुलाई गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक में लिया गया।

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) भी शामिल हुए।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा चौक से हमलोग पैदल मार्च शुरू करेंगे और ED कार्यालय तक जायेंगे।

13 जून को पूरे भारत के सभी राज्यों में ED कार्यालयों के सामने सत्याग्रह करेगी

ठाकुर ने कहा कि जब ED की कार्रवाई पूरी हो चुकी है तो फिर किस बात को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। धरना प्रदर्शन के जरिये ED को बतायेंगे कि किसी विशेष पार्टी के बहकावे में आकर इस तरह का काम न करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

पैदल मार्च में पार्टी के सभी सांसद, विधायकों के अलावा सारे नेता शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 13 जून को ईडी के सामने पेश हो सकते हैं।

इसके मद्देनजर गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing) के जरिए पार्टी के संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने पार्टी के महासचिवों, प्रभारी और PCC प्रमुखों की बैठक बुलायी, जिसमें सामूहिक रूप से तय हुआ कि कांग्रेस 13 जून को पूरे भारत के सभी राज्यों में ED कार्यालयों के सामने सत्याग्रह करेगी।

Share This Article