रांची: झारखंड में Corona के 13 नए मरीज (Patient) मिले हैं। जबकि नौ मरीज स्वस्थ हुए है। राज्य में कोरोना (Corona) की रफ्तार लगातार कम हो रही है।
राज्य में 125 मरीज (Patient) एक्टिव (Active) है। इसमें सबसे अधिक 48 मरीज रांची में एक्टिव है। रविवार को सुबह को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना (Corona) से नौ मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके विपरीत राज्य में कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार बोकारो से एक, धनबाद से दो, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से चार, गोड्डा से एक, हजारीबाग से एक, लातेहार से दो और रांची से एक मरीज (Patient) है।
125 सक्रिय केस
राज्य में कुल कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या अब चार लाख, 42 हजार, 111 हो चुकी है। इस बीच कोरोना (Corona) का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
राज्य में कुल दो करोड़, 26 लाख, 62 हजार, 109 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 125 सक्रिय केस है। कोरोना (Corona) से चार लाख, 36 हजार, 656 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में पांच हजार, 330 मरीजों की मौत (Death) कोरोना से हुई है।