झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने हूल दिवस की मांगी छुट्टी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (Advocate Association) ने हूल दिवस के दिन छुट्टी की मांग की है। इस संबंध में मंगलवार को एसोसिएशन ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा है।

उल्लेखनीय है कि 30 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जुड़ी शेल कंपनी, माइनिंग लीज और मनरेगा घोटाला मामले में अहम सुनवाई होनी है।

ऐसे में अगर ये आवेदन हाई कोर्ट स्वीकार कर लेता है तो मामले की सुनवाई टल सकती है। तीनों मामले में पिछली सुनवाई के दौरान सुनवाई टालने की मांग सरकार पक्ष से की जा रही है लेकिन कोर्ट लगातार राज्य सरकार की दलीलों को खारिज कर रहा है। मामले से जुड़ी याचिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी लंबित है।

Share This Article