रामगढ़ से CBI ने जाबिर अंसारी को उठाया, बाइक और बंदूक बरामद

News Alert
1 Min Read

रामगढ़: झालदा नगरपालिका के कांग्रेस पार्षद तपन कांदु की हत्या के मामले में CBI ने शार्प शूटर जाबिर अंसारी (Jabir Ansari) को रामगढ़ से गिरफ्तार किया।

आरोपी रामगढ़ का ही रहनेवाला है। रविवार को उसे जिला अदालत में पेश किया गया। Court ने उसे 10 दिन के लिए CBI हिरासत में भेज दिया है। CBI सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जाबिर के पास से एक बाइक व एक बंदूक बरामद की गयी है।

अदालत ने CBI जांच का निर्देश दिया था

गौरतलब है कि 13 मार्च की शाम टहलते समय अपराधियों ने कांग्रेस पार्षद की गोली मार कर हत्या (Murder) कर दी थी। इस घटना की जांच पहले पुलिस ने SIT का गठन कर शुरू की।

SIT ने तपन के भतीजे दीपक कांदु, उसके पिता नरेन कांदु, व्यवसायी आसिफ खान तथा सुपारी सु किलर कालेबर सिंह को गिरफ्तार किया था।

तपन की पत्नी पूर्णिमा तथा भतीजा मिठुन ने इस हत्याकांड की जांच बे CEI से कराने की मांग को लेकर की अदालत में अपील की थी। अदालत ने CBI जांच का निर्देश दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article