रांची: राजभवन (Raj Bhavan) 31 जनवरी से आमलोगों के लिए खुल रहा है। यह व्यवस्था सात फरवरी तक लागू रहेगी। राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) की ओर से राजभवन का उद्यान आम नागरिकों के खोला जा रहा है।
इस दौरान लोग सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक उद्यान (Garden) का भ्रमण कर सकेंगे। उद्यान में प्रवेश राजभवन के गेट नंबर दो से होगा। विधिवत सुरक्षा जांच के बाद दोपहर एक बजे तक लोगों का प्रवेश हो सकेगा।
सभी लोगों को अपना पहचान पत्र साथ रखना होगा। साथ COVID-19 के निदेशित सभी सुरक्षा गाईडलाईन का अनुपालन करना होगा।
35 प्रकार के दुर्लभ औषधीय पेड़-पौधे हैं
राज्यपाल के विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश कुमार (Rakesh Kumar) की ओर से प्रधान सचिव के आदेश से इस संबंध में आम लोगों के लिए सूचना जारी की गई है।
उल्लेखनीय है कि राजभवन उद्यान में देश-विदेशों के 200 प्रकार के 18,000 गुलाब, 45 प्रकार के विंटर फूल, 500 प्रकार के फलदार वृक्ष हैं।
खासतौर पर 35 प्रकार के दुर्लभ औषधीय (Rare Medicinal) पेड़-पौधे हैं, जिसमें रुद्राक्ष, कल्पतरू मुख्य रूप से शामिल हैं। इनके अलावा नौ फाउंटेन, झरना आदि भी शामिल है।