झारखंड : प्रेमी के साथ घर से भागी, गर्भवती हुई तो शादी से किया इंकार

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: धैया की रहने वाली युवती की शिकायत पर बरवाअड्डा के विकास रवानी के खिलाफ महिला थाने (Mahila Thana) में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह वही युवती है जो प्रेमी के कहने पर घर से भागी थी, लेकिन वापस लौटी तो उसे अपनाने से युवक ने इनकार कर दिया। युवती गर्भवती (Pregnant) है।

युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर गर्भवती बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस (Police) को बताया कि सात माह से उसका विकास रवानी से प्रेम चल रहा है।

धैया में जिस मकान में वह रहती है, मकान मालिक की मिठाई की फैक्ट्री है। विकास रवानी मकान मालिक का ऑटो चलाता है।

Share This Article