CM हेमंत सोरेन ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से की मुलाकात

News Alert
2 Min Read

रांची: झारखंड में राजनीतिक हलचल रुकने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) अपने प्रेस सलाहकार के साथ मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस (State Guest House) में रविवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात की।

उन्होंने अविनाश पांडे के साथ Jharkhand में उत्पन्न राजनीतिक परिस्थिति पर बात की। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में दोनों नेताओं ने आगे की रणनीति क्या होगी इस पर भी चर्चा की। इस दौरान Congress के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी मौजूद थे।

उभरी राजनीतिक परिस्थिति पर हुई चर्चा: राजेश ठाकुर

बैठक से निकलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच शिष्टाचार मुलाकात थी। नेताओं ने Jharkhand में उभरी राजनीतिक परिस्थिति को कैसे ठीक किया जाये, इस पर चर्चा हुई।

बैठक में आगे की रणनीति को लेकर बातें हुईं। CM आवास में होने वाली बैठक के बारे में पूछने पर बताया कि बैठक के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

कांग्रेस MLA दल के नेता आलमगीर आलम ने बताया कि CM हेमंत सोरेन की प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ शिष्टाचार मुलाकात थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात (Political Situation) पर चर्चा हुई। बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

Share This Article