रांची टाटीसिलवे में हुए दिव्यांग हत्याकांड मामले से उठा पर्दा, पुलिस ने पत्नी सहित दो को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची की टाटीसिलवे थाना पुलिस ने दिव्यांग अंगद महतो (Angad Mahto) हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में मनोज कुमार मंडल और मृतक अंगद महतो की पत्नी भवानी कुमारी शामिल हैं।

मनोज कुमार बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज का रहने वाला है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और दो मोबाइल फोन (Mobile Phone) बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में बताया कि बीते 25 मई को दिव्यांग अंगद महतो की चाकू मारकर घर में हत्या कर दी गई थी।

मृतक के बहन आशा देवी पति राजकिशोर महतो ने मामले को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज कराया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रेमी  के साथ मिलकर अंगद महतो की हत्या की

दर्ज एफआईआर में बताया गया था कि 25 मई को सुबह करीब 07:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि इनके भाई अंगद महतो की हत्या कर दी गयी है।

एसपी ने बताया कि थाना प्रभारी टाटीसिलवे के नेतृत्व में गठित टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।

आरोपितों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मनोज कुमार मंडल एवं भवानी कुमारी का काफी दिनों से अवैध सम्बन्ध था, जिस कारण भवानी कुमारी ने पति को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से प्रेमी मनोज कुमार मंडल (Manoj Kumar Mandal)  के साथ मिलकर अंगद महतो की हत्या कर की।

एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार करमाली, मिथुन कुमार, मनीष कुमार देव, सरिता कुमारी और महेश लाल सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article