रामगढ़: रामगढ़ शहर (Ramgarh City) में कार का शीशा तोड़कर चोरी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में गुरुवार की शाम शहर के राजा बंगला स्थित रिलायंस स्मार्ट मार्ट स्टोर (Reliance Smart Mart Store) के सामने खड़ी एक Wagonr Car का शीशा तोड़कर Laptop चोरी कर ली गई।
मामले में भुक्तभोगी पूर्णी मंडप गोलपार निवासी आनंद कुमार गुप्ता ने रामगढ़ थाना में एक Complaint कराया है।
Car में रखे Laptop के साथ Bag की चोरी
आवेदन में कहा है कि गुरुवार की रात 8 बजे अपने दुकान को Close कर Reliance Mart Store के सामने अपनी वैगनआर मारुति कार को खड़ा कर खरीदारी के लिए Mart के अंदर चला गया, जब खरीदारी कर वापस अपनी गाड़ी के पास आया तो पीछे का बाया खिड़की का ग्लास टूटा हुआ था और Car में रखे लैपटॉप (Laptop) के साथ Bag की चोरी हो गई थी।
लैपटॉप की अनुमान कीमत करीब 70 हजार रुपया बताया गया है। इधर, Police ने शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।