Second Hand Smartphone खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखें, नहीं तो हो सकता है नुकसान

News Aroma Media
3 Min Read

Second Hand Smartphone खरीदने के लिए कई सारी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। वैसे तो लोग Devices को खरीदते वक्त सिर्फ Deals के बारे में सोचते हैं।

लेकिन लोगों को पूरानी फोन खरीदने से पहले Physical Damage के साथ साथ पूरी तरह चेक करना चाहिए। एक ट्रिक का इस्तेमाल कर Second Hand Smartphone की Proper Testing कर सकते हैं। जिससे आप किसी भी फोन के Camera, Speaker, Touch, Color, Screen और यहां तक की सेंसर्स तक की टेस्टिंग कर सकते हैं।

आइए जानते हैं उन Tricks के बारे में और कैसे आप इसे यूज कर सकते हैं।

Samsung Testing

Keep these things in mind while buying Second Hand Smartphone, otherwise there may be loss

अगर आप Samsung Brand के किसी भी पुराने स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, तो महज एक कोड की मदद से इसकी सभी डिटेल्स चेक कर सकते है। इसके लिए आपको डायल पैड पर #0# टाइप करना होगा। कोड टाइप करते ही आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन हो जाएगी, जिस पर आपक स्पीकर, टच, डिस्प्ले, सेंसर और माइक और दूसरे फीचर्स के ऑप्शन मिलेंगे।

इनमें से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके आप उसे चेक कर सकते हैं। वापस मेन मेन्यू पर जाने के लिए आपको वॉल्यूम अप बटन यूज करनी होगी। इस तरह से आप उन सभी फीचर्स की क्वालिटी चेक कर सकते हैं, जो सामान्य तरीके से कर पाना संभव नहीं है। यह कोड सिर्फ सैमसंग फोन पर ही काम करता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Xiaomi Testing

Keep these things in mind while buying Second Hand Smartphone, otherwise there may be loss

वहीं अगर आप एक शाओमी या रियलमी फोन खरीद रहे हैं, तो आप अलग तरीका अपनाना होगा। शाओमी फोन्स की टेस्टिंग के लिए आपको फोन की सेटिंग में जानकर Kernel वर्जन पर तीन बार टैप करना होगा। इसके बाद आप इस भी फीचर्स को टेस्ट कर सकते हैं। सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना होगा, फिर वहां About me>> All Specs>> Kernel Version का ऑप्शन मिलेगा।

Realme Testing

Keep these things in mind while buying Second Hand Smartphone, otherwise there may be loss

Realme Device के लिए आपको Phone Manager App ओपन करना होगा। यहां आपको Tools>> Diagnostics>> Run Diagnostics पर क्लिक करना होगा।इस तरह से आप फोन की कंडीशन चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: तगड़े फीचर्स के साथ पेश हैं ये 4 सस्ती बाइक्स, 1 लीटर पेट्रोल में 90 KM से ज्यादा देती है माइलेज

Share This Article