मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र में हुए टीचर्स इलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है।
अभी तक इस मामले की जांच साइबर Police कर रही थी। इस मामले में पूर्व परीक्षा आयुक्त तुकाराम सुपे सहित कई अधिकारियों और दलालों को Arreste किया गया है।
राज्य परीक्षा परिषद की ओर से जारी अपात्र छात्रों की लिस्ट
शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) घोटाला मामले में सोमवार को पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार के 4 बच्चों के भी नाम आये हैं।
इनमें हिना सत्तार, उज्मा सत्तार, आमेर सत्तार, हुमा फहरेन सत्तार शामिल हैं। इसलिए इन चारों बच्चों सहित 7 हजार 874 छात्रों को अपात्र घोषित कर दिया गया है।
Maharashtra राज्य परीक्षा परिषद की ओर से जारी अपात्र छात्रों की लिस्ट में अब्दुल सत्तार के चार बच्चों के प्रमाण पत्र रद्द (Cancelled) कर दिए गए हैं।
TET परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए पैसे देने का आरोप
पूर्व मंत्री सत्तार का सिल्लोड तालुका में एक डीएड कॉलेज (D.Ed College) है। मंत्री के बच्चों को टीईटी परीक्षा (TET Exam) के माध्यम से उत्तीर्ण कराकर इसी कॉलेज में प्रवेश दिया जाना था।
परीक्षा परिषद की ओर से अपात्र घोषित किये गए 7 हजार 874 छात्रों पर पूर्व परीक्षा आयुक्त तुकाराम सुपे को TET परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए पैसे देने का आरोप है।
साइबर Police अभी तक इस आरोपों की पुष्टि नहीं कर पाई है, इसलिए अब ED ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है।
इससे अब्दुल सत्तार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों की परेशानी बढ़ने की संभावना है।