नई दिल्ली: तेलंगाना के वरिष्ठ नेता डॉ दसोजू श्रवण (Dr Dasoju Shravan) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।
हाल ही में Congress से इस्तीफा देने वाले दासोजू राज्य के पार्टी प्रभारी तरुण चुग और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।
दिल्ली में उनके शामिल होने से जुड़े कार्यक्रम में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National executive) सदस्य विवेक वेंकटस्वामी, सांसद लक्ष्मण और मुरलीधर राव भी शामिल रहे।
शुरुआत में ही कांग्रेस पार्टी से दे दिया था इस्तीफा
कांग्रेस प्रवक्ता रहे डॉ दासोजू श्रवण कुमार ने पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी पर निरंकुश तरीके से कामकाज का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
उल्लेखनीय है कि मुनूगोडू से कांग्रेस विधायक कोमातिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा (Resignation) दे दिया था।
Tarun Chug ने शनिवार को कहा था कि यह केवल एक तस्वीर है ट्रेलर अभी बाकी है। नेताओं की एक लम्बी सूची है जो भाजपा में शामिल होना चाहते हैं।
तेलंगाना की जनता भाजपा को बड़े बहुमत से आशीर्वाद देना चाहती है।