सरकार ने BS-6 मानक वाले वाहनों में CNG, LPG किट लगाने की अनुमति दी

News Alert
1 Min Read

नई दिल्ली: सरकार ने भारत चरण-छह (BS-VI) उत्सर्जन मानकों वाले पेट्रोल और डीजल वाहनों में CNG-LPG किट लगाने की अनुमति दे दी है।

अभी तक, ऐसे बदलाव की अनुमति केवल BS-4 उत्सर्जन मानदंड वाले वाहनों के लिये थी।

अधिसूचना विभिन्न पक्षों के परामर्श से तैयार की गई

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा, ‘‘ मंत्रालय ने BS -6 पेट्रोल वाहनों में CNG-LPG किट लगाने और BS-6 वाहनों के मामले में 3.5 टन से कम डीजल इंजनों को CNG-LPG इंजन से बदलने की अधिसूचना जारी की है।’’

मंत्रालय के अनुसार अधिसूचना ‘रेट्रोफिटमेंट’ (Retrofitment) के लिये अनुमोदन आवश्यकताओं को निर्धारित करती है। CNG एक पर्यावरण अनुकूल ईंधन है और पेट्रोल और डीजल इंजन की तुलना में कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन और धुएं आदि के उत्सर्जन स्तर को कम करेगा।

सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) ने कहा कि अधिसूचना विभिन्न पक्षों के परामर्श से तैयार की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article