झारखंड के अब सभी सरकारी स्कूल खुलेंगे

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: झारखंड के सभी सरकारी स्कूल (Government School) सोमवार से खुल जायेंगे। पहले की तरह विद्यार्थियों को स्कूल में मध्याह्न भोजन भी मिलेगा। ठंड की वजह से चार जनवरी को स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गयी थी।

उल्लेखनीय है कि केजी से पांचवीं तक भीषण ठंड (Severe Cold) को देखते हुए झारखंड सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया था।

आदेश के अनुसार, केजी से पांचवीं तक के सारे स्कूल 14 जनवरी तक बंद किए गए थे। हालांकि, इस दौरान शिक्षकों की छुट्टी नहीं की गई थी।

झारखंड के अब सभी सरकारी स्कूल खुलेंगे - Now all government schools of Jharkhand will open

एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार

झारखंड (Jharkhand) के ऊपर छाए हल्के बादलों के छंटते ही एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं। आसमान के साफ होते ही सर्द हवाओं का भी प्रकोप बढ़ जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री तक की गिरावट के कारण सुबह में कनकनी बढ़ जाएगी। इसका असर राज्य में दो दिनों तक रहेगा। हालांकि मंगलवार से दोबारा मौसम (Weather) के गर्म होने के संकेत है।

झारखंड के अब सभी सरकारी स्कूल खुलेंगे - Now all government schools of Jharkhand will open

मौसम विभाग (Weather department) के अनुसार, राज्य के उत्तरी भाग पर छाए हल्के बादल अब छंट रहे हैं। इसके साथ ही देश के पश्चिमोत्तर भाग में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम हो रहा है। आसमान साफ होते ही ठंडी हवाएं चलने लगेंगी।

Share This Article