जमशेदपुर: Gomo and Manpur (गोमो व मानपुर) के बीच गुरुपा स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी होने का असर टाटानगर से गुजरने वाली ट्रेनों पर दूसरे दिन भी कायम रहा।
मेन लाइन में सुधार नहीं होने के कारण गुरुवार को अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस और नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Delhi-Puri Purushottam Express) को डेहरी ऑन सोन से गढ़वा बरकाकाना मुरी होकर चलाया गया।
हावड़ा-नई दिल्ली मार्ग पर रेनों का परिचालन 40 घर से प्रभावित
धनबाद गोमो कोडरमा मार्ग की दर्जनभर ट्रेनों को बदले मार्ग पर चलाने के साथ कई लोकल ट्रेनों (Local Trains) का परिचालन रद्द किया गया है।
बुधवार सुबह मालगाड़ी के 53 बैगन एक साथ पटरी से उतरने के कारण हावड़ा-नई दिल्ली मार्ग (Howrah-New Delhi route) पर रेनों का परिचालन 40 घर से प्रभावित है।