रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने सोमवार को टैगोर हिल का निरीक्षण (Tagore Hill Inspection) किया। उपायुक्त ने स्थल निरीक्षण कर अंचलाधिकारी से विस्तार से जानकारी ली।
साथ ही उपायुक्त ने कहा कि CO अतिक्रमण हुआ या नहीं जांच कर जल्द रिपोर्ट दें। अंचल अधिकारी की ओर से टैगोर हिल से संबंधित कागजात के साथ जानकारी दी गयी।
सीओ ने बताया कि टैगोर हिल (Tagore Hill) के निचले हिस्से में चल रहे निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया है, निर्माण कार्य करा रहे लोगों की ओर से उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों की जांच जारी है।
उपायुक्त ने स्थल का किया निरीक्षण
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जांचोपरांत निर्माण करा रहे लोगों द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेज सही पाये जाने पर इसकी भी पुष्टि करने का निर्देश दिया कि भूमि की प्रकृति के हिसाब से नियमानुसार निर्माण कार्य कराया जा सकता है या नहीं ?
उल्लेखनीय है कि मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त ने अंचल अधिकारी (Circle officers) बड़गाईं को पूर्व में ही स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने को कहा था। इसके बाद उपायुक्त ने स्थल का निरीक्षण किया।