रांची: राजभवन (Raj Bhavan) में राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता (Painting competition) का आयोजन 14 सितम्बर से होगा। झारखंड राज्य बाल कल्याण परिषद और राजभवन के तत्वावधान में इसका आयोजन बिरसा मंडप में होगा।
राज्यपाल के विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश कुमार (Rakesh Kumar) ने बताया कि सभी जिलों के DC, जिला बाल कल्याण परिषद को इस संबंध में तैयारी करने को कहा गया है।
सुबह आठ बजे से दस बजे तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिया जायेगा
उनसे अपने अपने जिला से इंडियन काउंसिल फॉल चाइल्ड वेलफेयर, (Indian Council Fall Child Welfare) नई दिल्ली से प्राप्त मापदंड और दिशा निर्देशों के आलोक में बच्चों का चयन (आयु वर्ग, श्रेणीवार) करके भेजा जाना है। इसमें 05-16 वर्ष के सामान्य बच्चों के अलावा 05-18 वर्ष के विशेष बच्चे शामिल हैं।
चयनित बच्चों के साथ आधार कार्ड, विद्यालय परिचय पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति रजिस्ट्रेशन (Photocopy registration) के समय देना होगा।
14 को राजभवन के बिरसा मंडप में सुबह आठ बजे से दस बजे तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration form) लिया जायेगा. स्कॉर्ट के साथ सभी बच्चों का प्रवेश राजभवन के गेट नंबर तीन से होगा।